औरैया में एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आने से युवक की मौत

उत्तर प्रदेश में औरैया के अछल्दा क्षेत्र में दिल्ली-हावडा रेल मार्ग पर घसारा स्टेशन के समीप आज रेलवे ट्रैक पार करते समय एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आ जाने से कटकर युवक की मौत हो गई;

Update: 2021-04-17 22:58 GMT

औरैया। उत्तर प्रदेश में औरैया के अछल्दा क्षेत्र में दिल्ली-हावडा रेल मार्ग पर घसारा स्टेशन के समीप आज रेलवे ट्रैक पार करते समय एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आ जाने से कटकर युवक की मौत हो गई।

आधिकारिक सूत्रों ने यहां कहा कि अछल्दा निवासी मोहित यादव ग्वालियर में टोल प्लाजा पर काम करता था। आज सुबह वह ग्वालियर से इटावा आया जहां से टूंडला-कानपुर मेमू पकड़ कर घसारा स्टेशन पर उतर कर अपने गांव जाने के लिए रेलवे ट्रेक पार कर रहा था तभी डाउन पटरी पर आ रही एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आकर कटने से उसकी मौत हो गयी। पुलिस ने मिले कागजातों से उसकी शिनाख्त कर परिजनों को घटना की जानकारी देने के साथ शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया ।

Full View

Tags:    

Similar News