रेत खदान में गोलीबारी की घटना में एक युवक की मौत

मध्यप्रदेश के भिंड जिले के लहार थाना क्षेत्र स्थित एक रेत खदान में गोलीबारी की घटना में एक युवक की मौत हो गयी है।;

Update: 2019-12-26 12:34 GMT

भिंड़। मध्यप्रदेश के भिंड जिले के लहार थाना क्षेत्र स्थित एक रेत खदान में गोलीबारी की घटना में एक युवक की मौत हो गयी है।

पुलिस सूत्रों के अनुसार पर्रायच रेत खदान पर कल देर रात्रि रेत माफिया के बीच वर्चस्व को लेकर हुई गोलीबारी की घटना में एक युवक अंगद सिंह गुर्जर (24) की गोली लगने से मौत हो गयी है। घटना के बाद से सभी आरोपी फरार हैं। पुलिस ने इस मामले में नरेन्द्र सिंह और मौनू सिंह के अलावा तीन अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है। फिलहाल आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है।

घटना के बाद गांव में तनावपूर्ण माहौल के चलते पुलिस बल तैनात किया गया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
 

Full View

Tags:    

Similar News