अज्ञात वाहन की चपेट में आने से एक युवक की मृत्यु
मध्यप्रदेश के उमरिया जिले के नौरोजाबाद थाना में जोहिला पुल के निकट अज्ञात वाहन की चपेट में आने से मोटरसायकल सवार एक युवक की मौत;
By : एजेंसी
Update: 2019-08-16 15:38 GMT
उमरिया। मध्यप्रदेश के उमरिया जिले के नौरोजाबाद थाना में जोहिला पुल के निकट अज्ञात वाहन की चपेट में आने से मोटरसायकल सवार एक युवक की मौत हो गई है।
पुलिस ने बताया कि जिले में राष्ट्रीय राजमार्ग पर जोहिला पुल के पास कल रात एक मोटरसायकल सवार युवक को किसी वाहन ने टक्कर मार दी।
इस हादसे में युवक की मौके पर ही मौत हो गई है। पुलिस ने मोटरसायकल के आधार पर उसकी शिनाख्ती के प्रयास शुरू कर दिये हैं।
इस मामले में पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।