अलवर जिले में एक महिला की हत्या
राजस्थान में अलवर जिले के खैरथल थाना क्षेत्र में आज तड़के एक महिला की गोली मारकर हत्या कर देने का मामला सामने आया;
By : एजेंसी
Update: 2019-09-21 12:38 GMT
अलवर । राजस्थान में अलवर जिले के खैरथल थाना क्षेत्र में आज तड़के एक महिला की गोली मारकर हत्या कर देने का मामला सामने आया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार क्षेत्र के रामनगर में तड़के करीब चार बजे अपने घर में सो रही श्रवण कौर (26) की अज्ञात लोगों ने गोली मारकर हत्या कर दी।
श्रीमती कौर के पति सुरेंद्र सिंह ने पुलिस को बताया कि वह अपने घर के बाहर सो रहे था। तभी अचानक एक गोली चलने की आवाज आई और उनकी पत्नी की हाय की आवाज निकली और वह खत्म हो गई। उसने शोर मचाया तो ग्रामीण एकत्रित हो गए।
मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को खैरथल के राजकीय अस्पताल की मोर्चरी में रखा हैं। पुलिस मामले में जांच कर रही है ।