बेलारुस में कोरोना से कुल 64224 संक्रमित
बेलारुस में बुधवार को कोरोना वायरस के 221 नए मामले सामने आने के साथ ही यहां इससे संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 64224 हो गयी;
By : एजेंसी
Update: 2020-07-09 02:32 GMT
मिन्स्क। बेलारुस में बुधवार को कोरोना वायरस के 221 नए मामले सामने आने के साथ ही यहां इससे संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 64224 हो गयी। स्वास्थ्य मंत्रालय ने इसकी जानकारी दी।
मंत्रालय ने बताया कि पिछले 24 घंटों में यहां 952 मरीज ठीक हुए हैं और अबतक कुल 52854 लोग इस महामारी से ठीक हो चुके हैं। पिछले 24 घंटे में सात और मरीजों की मौत के साथ ही यहां अब तक इस बीमारी से 443 लोगों की मौत हुई है।
आधिकारिक डाटा के अनुसार बुधवार तक देशभर में कोरोना के कुल 1087000 टेस्ट किए जा चुके हैं।