अलग-अलग स्थानों में सट्टा संचालित करते कुल 4 सटोरिये गिरफ्तार

राजधानी पुलिस ने सटोरियों पर कार्रवाई की है। जहां पुलिस ने शहर के अलग-अलग स्थानों में सट्टा संचालित करते 4 सटोरिये को गिरफ्तार किया है;

Update: 2022-12-02 17:31 GMT

रायपुर। जिले में सट्टा एवं जुआ पर प्रभावी रूप से अंकुश लगाने हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल द्वारा रायपुर पुलिस के समस्त पुलिस राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों सहित प्रभारी एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट को कार्य योजना तैयार कर इस पर अधिक से अधिक कार्यवाही करते हुए प्रभावी रूप से अंकुश लगाने आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये है।

जिसके तारतम्य में आज अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर अपराध अभिषेक माहेश्वरी के निर्देशन में एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट की टीम द्वारा सटोरियों के विरूद्ध विशेष अभियान चलाकर सटोरियों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए सट्टा संचालन करने वाले कुल 04 सटोरियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से नगदी रकम 3,500 रूपये तथा सट्टा.पट्टी जप्त किया जाकर सटोरियों के विरूद्ध संबंधित थानों में कार्यवाही की गई।

सटोरियों के विरूद्ध यह अभियान लगातार जारी रहेगा।

Full View

Tags:    

Similar News