मंडी में रंगड़ों के काटने से तीन साल की बच्ची की मौत
हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में रंगड़ों के काटने से तीन साल की बच्ची की मौत हो गई तथा बच्ची की मां और दादी की हालत गंभीर बनी हुई है ।;
By : एजेंसी
Update: 2019-10-18 16:08 GMT
शिमला । हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में रंगड़ों के काटने से तीन साल की बच्ची की मौत हो गई तथा बच्ची की मां और दादी की हालत गंभीर बनी हुई है ।
दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया है। मिली जानकारी के मुताबिक यह घटना करसोग के समीप खनौयड़ बगड़ा के सयाजली क्षेत्र की है। बच्ची की मां और दादी को करसोग अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद आईजीएमसी शिमला रेफर किया गया है।
पुलिस ने बताया कि घायल महिलाओं को आईजीएमसी रैफर कर दिया है। पुलिस ने बच्ची का शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है।