राष्ट्रीय खेल में शामिल होने खिलाड़ियों का दल रवाना

पब्लिक स्कूल टिकुलिया  भाटापारा  से राष्ट्रीय स्तरीय खेल के लिए जूडो, कराटे, कबड्डी, वॉलीबॉल, खो.खो, एथलेटिक के लिए 43 सदस्यों की टीम रायपुर रवाना हुए;

Update: 2018-10-26 16:44 GMT

भाटापारा। पब्लिक स्कूल टिकुलिया  भाटापारा  से राष्ट्रीय स्तरीय खेल के लिए जूडो, कराटे, कबड्डी, वॉलीबॉल, खो.खो, एथलेटिक के लिए 43 सदस्यों की टीम रायपुर रवाना हुए। 

पब्लिक स्कूल रायपुर में तीन दिवसीय खेल का आयोजन किया जाना है। स्कूल का प्रतिनिधित्व करने के लिए 28 छात्र 15 छात्राएं भाटापारा रेलवे स्टेशन छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस से खेल शिक्षिका भूमिका तथा शिक्षक ईश्वर प्रसाद यादव के साथ प्रस्थान किये।

 प्राचार्य संतोष कुमार ने युवा खिलाड़ियों के उत्साह वर्धन करते हुए कहा कि जीवन में आगे बढ़ने के लिए उत्साह और लगन की आवश्यकता पड़ती है यही हमको हमारी मंजिल तक ले  जाती है खेल खेलभावना के साथ खेलना चाहिए खेल में हार-जीत तो दो छोर  हैं लेकिन हमको हार-जीत के लिए  नहीं बल्कि अपनी प्रतिभा को दिखाने के लिए खेलना चाहिए। मंजिल उन्हीं को मिलते हैं जिसकी हौसलों में जान होती है पंखों से कुछ नहीं होता हौसलों से उड़ान होती है  इन पंक्तियों के साथ खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया।

इस अवसर पर संस्था के प्राचार्य सहित  शिक्षकगणों की उपस्थिति से  खिलाड़ी उत्साह के साथ रायपुर रवाना हुए।

Tags:    

Similar News