खाद्य वितरण के दौरान मोरक्को में भगदड़, 15 की मौत

मोरक्को के सीदी बुललाम शहर के एक बाजार में खाद्द वितरण के दौरान मची भगदड़ में कम से कम 15 लाेगों की मौत हो गई और पांच घायल हो गए;

Update: 2017-11-20 11:22 GMT

राबत।  मोरक्को के सीदी बुललाम शहर के एक बाजार में खाद्य वितरण के दौरान मची भगदड़ में कम से कम 15 लाेगों की मौत हो गई और पांच घायल हो गए। 

गृह मंत्रालय ने आज एक बयान में कहा कि किंग मोहम्मद ने पीड़ित परिवारों को तुरंत सहायता देने के आदेश दिये हैं। मामले की आपराधिक जांच शुरु कर दी गई है। 

किंग ने पिछले महीने ही गरीबी से लड़ने में विफल रहने पर शिक्षा, योजना,आवास और स्वास्थ्य मंत्री को बर्खास्त कर दिया था। 
 

Tags:    

Similar News