बैरक की दीवार पर पेशाब करने वाला सिपाही निलम्बित

उत्तराखंड के देहरादून में पुलिस लाइन की बैरक की दीवार पर पेशाब करते पकड़े गये आरक्षी (सिपाही) को तत्काल प्रभाव से निलम्बित कर दिया गया;

Update: 2021-01-18 18:09 GMT

देहरादून। उत्तराखंड के देहरादून में पुलिस लाइन की बैरक की दीवार पर पेशाब करते पकड़े गये आरक्षी (सिपाही) को तत्काल प्रभाव से निलम्बित कर दिया गया।

पुलिस प्रवक्ता ने सोमवार को बताया कि रविवार को पुलिस लाइन भ्रमण के दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) द्वारा पुलिस लाइन में नियुक्त आरक्षी नवीन भारद्वाज को बैरिक की दीवार पर पेशाब करता हुआ पाया गया था। इस पर तत्काल प्रभाव से सिपाही को निलम्बित कर दिया गया।

साथ ही स्पष्ट निर्देश दिये कि किसी भी प्रकार की अनुशासनहीनता तथा आचरण के विरूद्ध व्यवहार को बर्दाश्त नहीं किया जायेगा तथा अनुशासन हीनता करने वाले पुलिस कर्मियों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई अमल में लायी जायेगी।

Tags:    

Similar News