रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की ओर से चादर पेश की

केंद्रीय रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने अजमेर स्थित ख्वाजा साहब के 808वें सालाना उर्स के मौके पर अकीदत के फूल एवं चादर पेश करते हुए देशवासियों को शुभकामनाएं है।;

Update: 2020-02-27 15:18 GMT

अजमेर। केंद्रीय रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने अजमेर स्थित ख्वाजा साहब के 808वें सालाना उर्स के मौके पर अकीदत के फूल एवं चादर पेश करते हुए देशवासियों को शुभकामनाएं है।

अजमेर दरगाह कमेटी के सदस्य मुन्नवर खान श्री सिंह की ओर से प्रस्तुत चादर लेकर गुरूवार को अजमेर पहुंचे और उसे आस्ताना शरीफ में पेश की। श्री सिंह ने अपने संदेश में महान सूफी संत ख्वाजा मोईनुद्दीन हसन चिश्ती के 808वें उर्स के भव्य आयोजन पर देश विदेश के लाखों श्रद्धालु जायरीनों को बहुत शुभकामनाएं।

उन्होंने अपने संदेश में कहा कि ख्वाजा साहब ने दुनिया को आपसी भेदभाव भुलाकर सौहार्दपूर्ण जीवन जीने का संदेश दिया। उर्स में सभी धर्म एवं संप्रदाय कै लोग श्रद्धा भाव से शामिल होते है। मैं उर्स के पावन अवसर पर सभी देशवासियों को शुभकामनाएं देता हूं।

Full View

Tags:    

Similar News