सात सदस्यी केन्द्रीय दल ने ओडिशा के तूफान प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया

विशेष राहत उपायुक्त रंजन महापात्रा ने कहा कि कल दल को दो समूहों में विभाजित किया जाएगा और चक्रवात से सबसे ज्यादा प्रभावित भद्रक और जगतसिंहपुर जिलों का दौरा किया जाएगा।;

Update: 2020-06-04 17:18 GMT

भुवनेश्वर। गृह मंत्रालय के संयुक्त सचिव श्री प्रकाश के नेतृत्व में सात सदस्यीय केंद्रीय दल ने पिछले माह के आखिर में ओडिशा में आये अम्फान तूफान के कारण हुए नुकसान का जायजा लेने के लिए गुरूवार को केंद्रपाड़ा और बालासोर जिलों का दौरा किया।

विशेष राहत उपायुक्त रंजन महापात्रा ने कहा कि कल दल को दो समूहों में विभाजित किया जाएगा और चक्रवात से सबसे ज्यादा प्रभावित भद्रक और जगतसिंहपुर जिलों का दौरा किया जाएगा।

दल के प्रभारी और दल के चार सदस्य कल शाम भुवनेश्वर पहुंचे थे तथा आज सुबह भुवनेश्वर से दो सदस्य दौरे के लिए दल में शामिल हुए। दल के चार सदस्यों ने आज बालासोर और तीन सदस्यों ने केंद्रपाड़ा का दौरा किया। दल छह जून तक यहां रहेगा।

प्रारंभिक अनुमान के अनुसार 20 मई को आये तूफान से राज्य के दस जिलों में 44 लाख से अधिक लोग प्रभावित हुए और एक लाख हेक्टेयर से अधिक भूमि पर फसल को नुकसान पहुंचा है। लेकिन चार जिले भद्रक, बालासोर, केंद्रपाड़ा और जगतसिंहपुर सबसे अधिक प्रभावित हुए।

दल के सदस्यों की दिल्ली वापसी से पहले राज्य सरकार के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक तय है जिसमें राज्य सरकार की ओर से मदद के लिए दल को एक ज्ञापन सौंपने की उम्मीद है।

 Full View

Tags:    

Similar News