पुलिस व बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ में एक बदमाश घायल
कोतवाली सेक्टर-58 पुलिस ने पकड़े गए बदमाश की पहचान अकबर निवासी रबुपुरा ग्रेटर नोएडा के रूप में की है;
नोएडा। सेक्टर-62 में शुक्रवार दोपहर सेक्टर-62 में वाहन जांच के दौरान पुलिस टीम पर दो बदमाशों ने बचने के लिए फायरिंग कर दी। पुलिस ने जवाबी फायरिंग में एक बदमाश को पैर में गोली मारकर पकड़ लिया। जबकि दूसरा बदमाश मौके से भाग निकलने में सफल रहा। कोतवाली सेक्टर-58 पुलिस ने पकड़े गए बदमाश की पहचान अकबर निवासी रबुपुरा ग्रेटर नोएडा के रूप में की है।
फरार बदमाश की पहचान राहुल के रूप में की गई है। पुलिस ने घायल बदमाश के पास से एक अपाची बाइक, तमंचा व तीन कारतूस बरामद किए हैं। एसएचओ पंकज राय ने बताया कि शुक्रवार दोपहर करीब डेढ़ बजे सेक्टर-62 में पुलिस टीम जांच में लगी थी। एनआईबी चौकी की तरफ एक टीम, जबकि दूसरी टीम छोटा डी पार्क के पास मौजूद थी। इस दौरान बाइक सवार दो संदिग्ध डी पार्क के पास से निकले। पुलिस टीम ने जांच के लिए रोकने की कोशिश की तो वह भागने लगे। पुलिस टीमों ने घेराबंदी शुरू की तो एक बदमाश ने फायरिंग कर दी। इसके बाद पुलिस ने जवाबी फायरिंग की। पुलिस की तरफ से हुई जवाबी फायरिंग में अकबर के दाहिने पैर में एक गोली लगी और वह पकड़ा गया, जबकि मौके से इसका साथी राहुल फरार हो गया।
एसएचओ पंकज राय ने बताया कि पकड़े गए घायल बदमाश पर कोतवाली सेक्टर- 58ए फेज दो, रबुपुरा और विजय नगर में लूट के 11 और गैंगस्टर एक्ट के तहत एक मामला पहले से दर्ज है। वर्ष 2015 में इसके खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत कोतवाली जेवर पुलिस ने कार्रवाई की थी।