मध्यप्रदेश के मुरैना में भीषण सड़क हादसा, 12 की दर्दनाक मौत
मध्यप्रदेश के मुरैना जिले के स्टेशन रोड थाना क्षेत्र में आज रेत से लदी ट्रैक्टरट्राली ने जीप में टक्कर मार दी, जिससे एक ही परिवार के एक दर्जन सदस्यों की मौत हो गयी और आठ अन्य घायल हो गए;
मुरैना। मध्यप्रदेश के मुरैना जिले के स्टेशन रोड थाना क्षेत्र में आज रेत से लदी ट्रैक्टर ट्राली ने जीप में टक्कर मार दी, जिससे एक ही परिवार के एक दर्जन सदस्यों की मौत हो गयी और आठ अन्य घायल हो गए।
पुलिस सूत्रों के अनुसार घायलों को तत्काल यहां जिला अस्पताल लाया गया है। ट्रैक्टरट्राली में रेत अवैध रूप से ले जाए जाने की जानकारी सामने आयी है।
पुलिस का कहना है कि ग्वालियर जिले के उटीला गांव निवासी माहौर परिवार के लोग एक जीप में सवार होकर मुरैना जिले के घुरघान गांव में किसी पारिवारिक आयोजन के लिए जा रहे थे। जीप जब स्टेशन रोड थाना क्षेत्र के मुरैना अंबाह मार्ग पर गंजरामपुर के समीप पहुंची, तभी अवैध रूप से रेत ले जा रहे ट्रैक्टरट्राली ने उसमें टक्कर मार दी।
टक्कर इतनी भीषण थी कि एक दर्जन मृतकों में से अधिकांश ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। गंभीर रूप से आठ लोगों को मुरैना जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मृतकों अौर घायलों में महिलाएं भी शामिल हैं। सभी हताहत जीप में सवार थे। सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन के अधिकारी भी घटनास्थल पर पहुंचे। मृत अौर घायल यात्रियों की पहचान की जा रही है।