कैलिफोर्निया में सड़क दुर्घटना, एक परिवार के आठ सदस्यों के मरने की आशंका
अमेरिका में उत्तरी कैलिफोर्निया के तटरेखा के समीप कार सड़क के किनारे चट्टान से टकराने के कारण वाशिंगटन प्रांत के एक परिवार के सभी आठ सदस्यों के मरने की आशंका है;
By : एजेंसी
Update: 2018-03-29 11:19 GMT
लॉस एंजिलस। अमेरिका में उत्तरी कैलिफोर्निया के तटरेखा के समीप कार सड़क के किनारे चट्टान से टकराने के कारण वाशिंगटन प्रांत के एक परिवार के सभी आठ सदस्यों के मरने की आशंका है।
पुलिस ने कल यहां बताया कि एक नवविवाहित जोड़ा जेन्नीफर जीन हार्ट (38), सारा मार्गरेट हार्ट (38) के शव को मलबे से निकाल लिया गया है। इस दुर्घटना में कार में सवार छह बच्चों में से तीन बच्चों की भी मौत हो गयी है जबकि तीन बच्चों का अभी तक पता नहीं चल पाया है।
मेंडोकिनो काउंटी शेरीफ टॉम ऑलमैन ने कहा, “हमें जो संकेत मिले हैं कि कार जब चट्टान से टक्कायी उस समय उसमें छह बच्चे सवार थे। इनमें से सिर्फ तीन बच्चों के शव बरामद हुए हैं।”