प्रतापगढ़ में 25 हजार रूपये का इनामी बदमाश गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश में प्रतापगढ़ के आसपुर देवसरा क्षेत्र में पुलिस ने रंगदारी मांगने वाले गिरोह के 25 हजार रूपये के एक इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया है;

Update: 2020-04-28 01:56 GMT

प्रतापगढ़। उत्तर प्रदेश में प्रतापगढ़ के आसपुर देवसरा क्षेत्र में पुलिस ने रंगदारी मांगने वाले गिरोह के 25 हजार रूपये के एक इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया है।

पुलिस सूत्रों ने सोमवार को यहां बताया कि पुलिस ने मुठभेड़ के बाद आसपुर देवसरा क्षेत्र के पुराना कोल्ड स्टोरेज विनायका के पास से रंगदारी मांगने वाले गिरोह के 25 हजार रुपये के इनामी बदमाश रंजय सिंह को गिरफ्तार कर लिया।

उन्होंने बताया कि बदमाश के कब्जे से एक तमंचा, एक जिंदा कारतूस बरामद किया है। आरोपी रंजय सिंह, प्रतापगढ़ के आसपुर देवसरा क्षेत्र के गोविंदपुर का निवासी है। उसके गिरोह के दो सदस्य चन्दन सिंह, और अनिल उपाध्याय फरार है ।

गिरोह के सदस्य जौनपुर जिले में बंद दिग्विजय सिंह के लिये काम करते है। बदमाश व्यापारियों से रंगदारी की मांग करते है। रंगदारी न मिलने पर व्यापारियों को धमकाने के लिये उन पर फायरिंग करते है और वसूली करते है।

सूत्रों ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी हत्या का प्रयास ,शस्त्र अधिनियम समेत कई संगीन धाराओं में जेल जा चुका है।

Full View

Tags:    

Similar News