औरैया में 15 हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार
उत्तर प्रदेश की औरैया पुलि ने फफूंद क्षेत्र से 15 हजार रूपये के एक इनामी फरार अपराधी को गिरफ्तार कर लिया;
औरैया। उत्तर प्रदेश की औरैया पुलि ने फफूंद क्षेत्र से 15 हजार रूपये के एक इनामी फरार अपराधी को गिरफ्तार कर लिया।
अपर पुलिस अधीक्षक कमलेश दीक्षित ने आज यह जानकारी दी। उन्होंने कहा की रविवार रात करीब एक बजे फफूंद के थाना प्रभारी निरीक्षक अखिलेश जायसवाल अपने साथियों के साथ क्षेत्र में गश्त कर कर रहे थे। उसी दौरान सूचना मिली कि जालौन से 15 हजार का इनामी बदमाश रविकांत दिवाकर दिबियापुर कन्हों नहर पुल के नजदीक किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में घूम रहा है ।
उन्होंने बताया कि जानकारी पर पुलिस मौके पर पहुंची और घेराबंदी कर ली। खुद को घिरा देख बदमाश ने पुलिस ट पर जान से मारने की नीयत से फायर कर भागने लगा । इस बीच पुलिस ने जवाबी कार्रवाई करते हुए उसे दबोच लिया। उसके पास से एक तमंचा और कारतूस बरामद किये गये।
अपर पुलिस अधीक्षक ने कहा कि पकड़ा गया अपराधी शातिर लुटेरा है । उसके खिलाफ मध्य प्रदेश के भिंड के अलावा यहां औरैया, कानपुर नगर, कन्नौज और जालौन में कई संगीन मुकदमे दर्ज है।
इसकी गिरफ्तारी पर जालौन के पुलिस अधीक्षक की ओर से 15 हजार रुपये का इनाम भी घोषित किया गया है। गिरफ्तार बदमाश को जेल भेज दिया गया है।