आरोपी राजीव गुप्ता की गिरफ्तारी पर 10 हजार का इनाम घोषित
खाद्य सुरक्षा मानक अधिनियम के तहत दर्ज प्रकरण में फरार चल रहे एक आरोपी की गिरफ्तारी पर पुलिस ने दस हजार रूपये का इनाम घोषित किया
भोपाल। खाद्य सुरक्षा मानक अधिनियम के तहत दर्ज प्रकरण में फरार चल रहे एक आरोपी की गिरफ्तारी पर पुलिस ने दस हजार रूपये का इनाम घोषित किया है।
पुलिस मुख्यालय से आज जारी विज्ञप्ति के अनुसार अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक एसटीएफ डॉ. अशोक अवस्थी द्वारा आरोपी राजीव गुप्ता, निवासी पीएचई कॉलोनी लहार जिला भिंड स्थायी पता ग्राम व पोस्ट टोला, थाना रावतपुरा सरकार की गिरफ्तारी के लिए आज यह इनाम घोषित किया गया है।
जो भी व्यक्ति विधि संगत तरीके से इस आरोपी को बंदी बनाएगा अथवा बंदी बनाने के लिए जानकारी देगा, उसे यह इनाम दिया जाएगा।
आरोपी राजीव गुप्ता के खिलाफ एसटीएफ थाना भोपाल में खाद्य सुरक्षा मानक अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज है।
आरोपी के संबंध में दूरभाष नंबर 0755-2443305, 0755-2573802 एवं 0755-2443666 पर भी सूचना दी जा सकती है।