गवाही देने जा रहे व्यक्ति की गोली मारकर हत्या

बिहार में नालंदा जिले के नगरनौसा थाना क्षेत्र के लछु रेलवे स्टेशन पर अपराधियों ने आज न्यायालय में गवाही देने जा रहे एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी तथा उसकी पत्नी को घायल कर दिया।

Update: 2019-08-17 11:33 GMT

राजगीर । बिहार में नालंदा जिले के नगरनौसा थाना क्षेत्र के लछु रेलवे स्टेशन पर अपराधियों ने आज न्यायालय में गवाही देने जा रहे एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी तथा उसकी पत्नी को घायल कर दिया।

पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि लछु बिगहा गांव निवासी मोहन यादव (54)अपनी पत्नी गुड्डी देवी के साथ हिलसा व्यवहार न्यायालय में गवाही देने जा रहे थे इसी दौरान लछु विगहा रेलवे स्टेशन पर मोटरसाइकिल सवार तीन अपराधियों ने उन्हें घेर लिया।इसके बाद अपराधियों ने मोहन यादव और उनकी पत्नी को गोली मार दी। इस घटना में मोहन यादव की मौके पर ही मौत हो गयी जबकि उसकी पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गयी।

सूत्रों ने बताया कि घायल महिला को स्थनीय निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे बेहतर इलाज के लिये पटना रेफर कर दिया गया है। पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच कर रही है। शव पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया गया है।

Full View

Tags:    

Similar News