इलाहाबाद में कार डिवाइडर से टकराई, एक व्यक्ति की मौत
उत्तर प्रदेश में इलाहाबाद के थरवई क्षेत्र में सोमवार को बोलेरो के ड़िवाइड़र से जा टकराने के कारण एक व्यक्ति की मृत्यु हो गयी और दो अन्य गंभीर रूप से घायल;
By : एजेंसी
Update: 2018-10-15 13:11 GMT
इलाहाबाद। उत्तर प्रदेश में इलाहाबाद के थरवई क्षेत्र में आज बोलेरो के ड़िवाइड़र से जा टकराने के कारण एक व्यक्ति की मृत्यु हो गयी और दो अन्य गंभीर रूप से घायल हैं।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि बेरूई गांव के सामने हाइवे पर सुबह तेज रफ्तार बोलेरो अनियंत्रित होकर ड़िवाइड़र से जा टकराई। हादसे में एक व्यक्ति की मौके पर ही मृत्यु हो गयी जबकि अन्य दो को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
उन्होंने बताया कि मृतक की पहचान मिर्जापुर निवासी हंसराज (50) के रूप में हुई है। बोलेरो मिर्जापुर से कानपुर की ओर जा रही थी।