सूरत में तीन मंजिला इमारत का एक हिस्सा धराशायी
गुजरात में सूरत शहर के उमरा क्षेत्र में आज एक तीन मंजिला इमारत का एक हिस्सा धराशायी हो गया।;
By : एजेंसी
Update: 2019-10-02 16:39 GMT
सूरत । गुजरात में सूरत शहर के उमरा क्षेत्र में आज एक तीन मंजिला इमारत का एक हिस्सा धराशायी हो गया।
अग्निशमन अधिकारी हरिश गढवी ने यूनीवार्ता को बताया कि अपराह्न रचना अपार्टमेंट के निकट कॉर्नर पोइन्ट की सीटी लाइट कांपलेक्स नामक इमारत का एक हिस्सा अचानक धराशायी हो गया। सूचना मिलते ही दमकल की तीन गाडियां और दमकलकर्मी मौके पर पहुंच गये और कडी मशक्कत के साथ मलबा हटाने के काम में लगे हुए हैं। हादसे में अभी तक किसी के हताहत होने सूचना नहीं है। बताया जा रहा है कि इस इमारत में ट्यूशन क्लास चलायी जाती है।