तुर्की में एक मिनी बस दुर्घटनाग्रस्त,  17 प्रवासियों की मौत

तुर्की के पूर्वी प्रांत इगदिर में एक मिनी बस के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से उसमें सवार 17 प्रवासियों की मौत हो गयी;

Update: 2018-03-30 16:11 GMT

इस्तांबुल। तुर्की के पूर्वी प्रांत इगदिर में एक मिनी बस के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से उसमें सवार 17 प्रवासियों की मौत हो गयी।

सरकारी समाचार एजेंसी अनादोलू ने आज बताया बस की कुल क्षमता 14 लोगों की थी लेकिन उसमें 50 से अधिक प्रवासी सवार थे। बस के चालक के नियंत्रण खो देने के कारण वह एक लैंप पोस्ट से टकरा गयी और उसमें आग लग गयी। इसी दौरान बस के पीछे प्रवासियों को लेकर आ रहे एक ट्रक ने दुर्घटनाग्रस्त बस से बाहर गिरे लोगों को रौंद दिया।

अनादोलू ने बताया कि ट्रक के चालक समेत उसमें सवार 13 लोगों को हिरासत में ले लिया गया है। बस में पाकिस्तान, अफगानिस्तान और ईरान के नागरिक सवार थे।

इगदिर के गवर्नर एनवर उनलु ने कहा कि प्रवासियों की तस्करी की कोशिश के दौरान यह हादसा हुआ। उन्होंने कहा कि उनके प्रांत में मानव तस्करी आम है। हाल के वर्षों में सीरिया और अन्य देशों से हजारों शरणार्थी तुर्की के रास्ते यूनान और यूरोप में घुसे हैं। इनमें से कई शरणार्थी इस दौरान मारे भी गये हैं।

Full View

Tags:    

Similar News