रबड़ बनाने वाली फैक्ट्री में लगी भीषण आग, फायर ब्रिगेड ने 30 मिनट में काबू पाया

साहिबाबाद इंडस्ट्रियल एरिया में एक रबर फैक्ट्री में भीषण आग लग गई;

Update: 2023-09-12 23:05 GMT

गाजियाबाद। साहिबाबाद इंडस्ट्रियल एरिया में एक रबर फैक्ट्री में भीषण आग लग गई। मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ियों ने महज 30 मिनट में आग पर काबू पा लिया।

फायर विभाग गाजियाबाद से मिली जानकारी के मुताबिक फायर स्टेशन साहिबाबाद में करीब 3.30 बजे वी9डी इंडस्ट्री प्राइवेट लिमिटेड में आग लगने की सूचना मिली थी।

सूचना मिलते ही अग्निशमन अधिकारी सहित दो फायर टैंकर घटनास्थल के लिए रवाना हुए। फायर यूनिट ने शीघ्रता दिखाते हुए 30 मिनट में आग पर काबू पाया।

सीएफओ राहुल पॉल ने बताया कि घटना में किसी प्रकार की कोई जनहानि नहीं हुई है।फैक्ट्री में रबर बनाने का कार्य किया जाता है। आग फैलने से रोक दिया गया है, वरना आसपास की दूसरी फैक्ट्रियां भी चपेट में आ सकती थी।

Full View

Tags:    

Similar News