एक व्यक्ति ने धारदार हथियार से की पत्नी की हत्या

मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा जिला मुख्यालय में स्थित चंदनगांव के ठाकरे ढाना में आज सुबह एक व्यक्ति ने धारदार हथियार से अपनी पत्नी पर हमला कर उसकी हत्या कर दी;

Update: 2019-08-25 20:24 GMT

छिंदवाड़ा। मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा जिला मुख्यालय में स्थित चंदनगांव के ठाकरे ढाना में आज सुबह एक व्यक्ति ने धारदार हथियार से अपनी पत्नी पर हमला कर उसकी हत्या कर दी और साली को घायल कर दिया।

पुलिस ने कहा कि शहर के चंदनगांव का निवासी टीकाराम प्रजापति अपनी पत्नी माला पर शक करता था, इसके चलते उसने धारदार हथियार से अपनी पत्नी की हत्या कर दी।

इसी दौरान उसने अपनी साली राधा को भी घायल कर दिया। घायल का उपचार जिला अस्पताल में किया जा रहा है। हत्या के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया है जिसकी तलाश की जा रही है।

Full View

Tags:    

Similar News