गोदाम में भीषण आग,12 करोड़ रुपये की संपत्ति जलकर खाक

आंध्र प्रदेश के गुंटूर जिले में रविवार तड़के एक रुई गोदाम में आग लग गयी जिसमें करीब 12 करोड़ रूपये की कीमत की संपत्ति जलकर राख हो गयी

Update: 2018-08-12 17:13 GMT

विजयवाड़ा । आंध्र प्रदेश के गुंटूर जिले में रविवार तड़के एक रुई गोदाम में आग लग गयी जिसमें करीब 12 करोड़ रूपये की कीमत की संपत्ति जलकर राख हो गयी। 

पुलिस ने बताया कि पेडाकाकनई गांव के नजदीक नवासी नगर में एक गोदाम परिसर में स्थित चार में से एक गोदाम में तड़के आग लग गयी। चौकीदार ने आग की सूचना अग्निशमन विभाग और गोदाम के मालिकों को दी। सात दमकलों ने कई घंटो की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। 

गोदाम प्रबंधक ने आशंका जतायी है कि शॉट सर्किट के कारण आग लगी। उन्होंने कहा कि इस हादसे में 5,500 से अधिक सूत की गठरियां जलकर राख हो गयी, जिनकी कीमत 12 करोड़ रुपये से अधिक है। 

Tags:    

Similar News