टाइगर सफारी में शेरनी के एक शावक की मौत
मध्यप्रदेश के सतना जिले के मुकुन्दपुर टाइगर सफारी की एक शेरनी के तीन शावकों में से एक शावक की मौत हो गई है।;
By : एजेंसी
Update: 2019-10-13 13:01 GMT
सतना । मध्यप्रदेश के सतना जिले के मुकुन्दपुर टाइगर सफारी की एक शेरनी के तीन शावकों में से एक शावक की मौत हो गई है।
मुकुन्दपुर टाइगर सफारी के निर्देशक संजय रायखेरे ने आज बताया कि शुक्रवार रात को टाइगर सफारी की शेरनी जैसमिन ने तीन शावकों को जन्म दिया था, जिसमें से कल एक शावक की मौत हो गई। शेरनी के शेष दो शावक अभी स्वस्थ हैं। इन शावकों और शेरनी को सीसीटीवी कैमरे की विशेष निगरानी में रखा गया है।
वन विभाग का अमला शावकों और शेरनी की देखरेख कर रहा है। शावकों के जन्म के बाद से ही शेरनी की खुराक में बढ़ोतरी की गई है और उसकी नियमित जांच भी की जा रही है।