शिक्षा हेतु मार्ग प्रशस्त करने वाला मार्गदर्शक आवश्यक: चंदेल

 पुराने समय में बच्चो के उच्च शिक्षा प्राप्त नही कर पाने पर माता पिता उसे स्वीकार कर किसी अन्य कार्य पर लगा देते थे लेकिन अब समय काफी बदल चुका हैं;

Update: 2018-02-02 16:06 GMT

बेमेतरा।  पुराने समय में बच्चो के उच्च शिक्षा प्राप्त नही कर पाने पर माता पिता उसे स्वीकार कर किसी अन्य कार्य पर लगा देते थे लेकिन अब समय काफी बदल चुका हैं और अपने संतान को उच्च षिक्षा दिलाने हर संभव प्रयासरत होता हैं। आज के परिप्रेक्ष्य में बच्चों को अच्छी से अच्छी तालीम दिलाना ही अभिभावक का सबसे बड़ा लक्ष्य बन गया है।

शासकीय पं.ज.ला. नेहरू कला एवं विज्ञान महाविद्यालय के वार्षिक उत्सव स्नेह सम्मेलन के अवसर पर मुख्य अतिथि व विधायक अवधेष चंदेल ने उक्ताषय का विचार प्रकट करते कहा कि षिक्षा प्राप्त करने हेतु सभी को मार्ग प्रषस्त करने वाला नित्य मार्गदर्षक नितान्त आवष्यक होता हैं।

शासकीय पं.ज.ला. नेहरू कला एवं विज्ञान स्नातकोत्तर महाविद्यालय में वार्षिक उत्सव स्नेह सम्मेलन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक अवधेष चंदेल, अध्यक्षता श्रीमती कविता साहू अध्यक्ष जिला पंचायत अध्यक्ष, विषिष्ट अतिथि भाजपा जिलाध्यक्ष राजेन्द्र शर्मा, जिला कांग्रेस अध्यक्ष आषीष छाबड़ा, नगर पालिका अध्यक्ष विजय सिन्हा, उपाध्यक्ष विजय सुखवानी, महाविद्यालय जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष सुभाष शर्मा तथा कोबिया वार्ड के पार्षद कंचन मिन्टा नामदेव थे। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के तैलचित्र पर पुष्पहार व पूजा कर अतिथियों का छात्र छात्राओं एवं प्राचार्य महाविद्यालय परिवार ने स्वागत किया। 

जिला कांग्रेस अध्यक्ष आषीष छाबड़ा ने सर्वागीण विकास हेतु षिक्षा के साथ-साथ खेल व सांस्कृतिक गतिविधियों में सहभागिता को आवष्यक बताते कहा कि महाविद्यालय के विकास के लिये छात्र संघ का प्रत्यक्ष चुनाव जरूरी हैं जो गैर राजनीतिक ही होना चाहिये।

कार्यक्रम में उच्च शिक्षा एवं व्यवसायिक षिक्षा पर प्रोत्साहन हेतु महाविद्यालय के 10 मेधावी तथा विष्वविद्यालय व आल इंडिया स्तर पर खेल प्रतियोगिता में हिस्सा लेने वाले छात्र-छात्राओं को गोल्ड मेडल, शाल एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर भाजपा शहर मंडल अध्यक्ष महेष साहू, कांग्रेस जिला प्रवक्ता रोषन दत्ता, परस वैष्णव, मिन्टा नामदेव, पार्षद मिलन चैहान, महाविद्यालय के प्राचार्य डी.डे, प्राध्यापकगण तथा महाविद्यालय के छात्र उपस्थित थे।

Full View

Tags:    

Similar News