मथुरादास माथुर अस्पताल के वार्ड में लगी आग
राजस्थान के जोधपुर शहर के मथुरादास माथुर अस्पताल के एक वार्ड में आज आग लगने से अफरा-तफरी मच गई। हालांकि इससे किसी तरह की कोई जनहानि नही हुयी
By : एजेंसी
Update: 2017-06-22 15:44 GMT
जयपुर। राजस्थान के जोधपुर शहर के मथुरादास माथुर अस्पताल के एक वार्ड में आज आग लगने से अफरा-तफरी मच गई। हालांकि इससे किसी तरह की कोई जनहानि नही हुयी। आग लगने की जानकारी मिलते ही पुलिस और दमकल वहां पहुंची और आग पर काबू पाया।
इस दौरान वार्ड में भर्ती मरीजों को वार्ड से बाहर निकाल कर अन्यत्र शिफ्ट किया गया। पुलिस के अनुसार अस्पताल के एक्यूट केयर वार्ड में लगे एसी में अचानक आग लग गयी। एसी में से आग की लपटों के साथ ही पूरा वार्ड धुएं से भर गया।
इस कारण मरीज और परिजनों में अफरा-तफरी मच गई। मरीज और उनके परिजन जान बचाने के लिए अपना सामान छोड़ भागे। यहां तैनात डॉक्टर व अन्य चिकित्साकर्मी भी बाहर की तरफ भागे। वार्ड में आग लगने के कारणों का पता नही चला है।