राजकोट में आयोजित राष्ट्रकथा शिविर में लगी आग, 3 छात्राओं की मौत
गुजरात के राजकोट जिले में भायावदर थाना के प्रांसला के निकट राष्ट्रभक्ति का संदेश देने के लिए आयोजित राष्ट्रकथा शिविर में कल देर रात आग लगने से तीन छात्राओं की मौत हो गयी तथा कम से कम 13 अन्य गंभीर;
राजकोट। गुजरात के राजकोट जिले में भायावदर थाना के प्रांसला के निकट राष्ट्रभक्ति का संदेश देने के लिए आयोजित राष्ट्रकथा शिविर में कल देर रात आग लगने से तीन छात्राओं की मौत हो गयी तथा कम से कम 13 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गयीं।
#SpotVisuals 3 girls dead, few others injured after fire broke out at Rashtra Katha Shibir in Pransla, last night #Gujarat pic.twitter.com/e5dFo8vgF9
पुलिस अधिकारी राना भोजाणी ने बताया कि लगभग एक सप्ताह पहले शुरू हुए स्वामी धर्मबंधु महाराज के इस शिविर का आज अंतिम दिन था। इसमें लगभग 12000 लोग भाग ले रहे थे। कल रात साढ़े ग्यारह बजे के आसपास अचानक शार्ट सर्किट से छात्राओं के टेंट में आग लग गयी।
#Gujarat: 3 girls dead, few others injured after fire broke out at Rashtra Katha Shibir in Pransla, last night. pic.twitter.com/xHqaORVKhK
जिसने अन्य टेंट को भी चपेट में ले लिया और कुल 47 टेंट जल कर खाक हो गये। इस घटना में मोरबी निवासी कृपाली दवे, सायला निवासी वनिता जमोड और जसदन की किंजल की मौत हो गयी। 13 अन्य छात्राएं घायल हो गयीं। सबकी उम्र 16 से 17 साल है। पांच गंभीर घायल छात्राओं को राजकोट भेजा गया है।
मौके पर अर्धसैनिक बलों के जवानों के होने के चलते कई लोगों को समय रहते बचाया जा सका। आग पर तीन चार घंटे की मशक्कत के बाद काबू पाया जा सका।
उधर मृतकों के परिजनों को चार चार लाख रूपये की सरकारी सहायता तथा घायलों के निशुल्क इलाज की घोषणा की गयी है।
ज्ञातव्य है कि देशभक्ति की भावना को बढ़ावा देने वाली कथाएं सुनाने के लिए हर साल आयोजित होने वाले इस राष्ट्रकथा शिविर में पूर्व में क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर समेत कई दिग्गज भी भाग ले चुके हैं।