वलसाड में रबड़ फैक्टरी में लगी भीषण आग पर काबू
गुजरात में वलसाड जिले के भीलाड क्षेत्र में रबड़ फैक्टरी में लगी भीषण आग पर शनिवार को काबू पा लिया गया।
By : एजेंसी
Update: 2020-06-27 13:34 GMT
वलसाड। गुजरात में वलसाड जिले के भीलाड क्षेत्र में रबड़ फैक्टरी में लगी भीषण आग पर शनिवार को काबू पा लिया गया।
पुलिस ने बताया कि सरीगाम जीआईडीसी की दशमेश रबर प्रोडक्ट फैक्टरी में शुक्रवार देर रात भीषण आग लग गयी थी। सूचना मिलते ही दमकल की 12 गाड़ियों के साथ दमकल कर्मी मौके पर पहुंच गए थे। दमकल कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आज सुबह करीब छह बजे आग पर काबू पा लिया पर धुएं को कूलिंग करने में अभी पांच से छह घंटे का समय और लग सकता है। इस दौरान किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है लेकिन वहां रखा सामान जलकर खाक हो गया।