रसायन कंपनी के गोदाम में लगी भीषण आग
गुजरात में वडोदरा शहर के फतेगंज क्षेत्र में एक रसायन कंपनी के गोदाम में आज भीषण आग लग गयी;
By : एजेंसी
Update: 2019-11-12 13:33 GMT
वडोदरा। गुजरात में वडोदरा शहर के फतेगंज क्षेत्र में एक रसायन कंपनी के गोदाम में आज भीषण आग लग गयी। हादसे में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।
अग्निशमन अधिकारी ओम जाडेजा ने बताया कि नेशनल केमिकल सेंटर के गोदाम में सुबह किसी कारण से अचानक आग लग गयी। सूचना मिलते ही दमकल की 18 गाड़ियों के साथ दमकलकर्मी मौके पर पहुंच गये हैं और करीब चार घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया। आग में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। इस गोदाम में 400 केमिकल स्टोर हैं और पांच हजार मैट्रिक टन से ज्यादा रसायन यहां स्टोर किया हुआ है। दमकलकर्मी अभी भी धुंए को बाहर निकालने (क्रॉस वेंटिलेशन) के काम में लगे हुए हैं।