सूरत : भीषण आग पर दमकल ने पाया काबू
जहांगीरपुरा में वेल्डिंग के समय भीषण आग मौके पर पहुंची दमकल;
By : एजेंसी
Update: 2018-10-18 16:25 GMT
सूरत। गुजरात में सूरत शहर के जहांगीर पुरा क्षेत्र में आज बहुमंजिला इमारत की सातवीं मंजिल पर वेल्डिंग के दौरान भीषण आग लग गयी।
अग्निशमन अधिकारी ओमप्रकाश मिश्रा ने बताया कि माधव प्लेटिनम हाइट्स की सातवीं मंजिल पर दोपहर बाद वेल्डिंग और फर्नीचर का काम किया जा रहा था।
इसी दौरान अचानक वहां भीषण आग लग गयी। सूचना मिलते ही दमकल की आठ गाड़ियों के साथ दमकल कर्मी मौके पर पहुंच गए और करीब तीन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया लेकिन आग को कुलिंग करने में दमकल कर्मी अभी भी लगे हुए हैं।
आग से किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।