भिवाड़ी में एक फैक्ट्री में आग
राजस्थान में अलवर जिले के भिवाड़ी इलाके में आज तड़के एक फैक्ट्री में भीषण आग लग गई;
By : एजेंसी
Update: 2019-08-22 13:28 GMT
अलवर। राजस्थान में अलवर जिले के भिवाड़ी इलाके में आज तड़के एक फैक्ट्री में भीषण आग लग गई।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक आग भिवाड़ी के फूलबाग थाना इलाके में स्थित इंटर फिल्म औद्योगिक इकाई में तड़के लगभग साढ़े चार बजे लगी।
इससे वहां अफरातफरी मच गई। सूचना पर मौके पर नीमराणा और हरियाणा के रेवाड़ी से पहुंची फायर बिग्रेड की आठ गाड़ियां आग बुझाने के प्रयास में जुटी और करीब तीन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका है।
मौके पर पुलिस और प्रशासन के अधिकारी पहुंचे। आग से फैक्ट्री के दो प्लांट जलकर राख हो गए।