उत्तर प्रदेश में जमीनी विवाद में एक मरा, पांच घायल

उत्तर प्रदेश में सोनभद्र के म्योरपूर क्षेत्र में आज जमीनी विवाद को लेकर दो परिवार के बीच हुये खूनी संघर्ष में एक व्यक्ति की मौत हो गयी जबकि छह अन्य गंभीर रूप से घायल;

Update: 2019-07-14 14:41 GMT

सोनभद्र। उत्तर प्रदेश में सोनभद्र के म्योरपूर क्षेत्र में आज जमीनी विवाद को लेकर दो परिवार के बीच हुये खूनी संघर्ष में एक व्यक्ति की मौत हो गयी जबकि छह अन्य गंभीर रूप से घायल हो गये। 

पुलिस ने कहा कि पड़री ग्राम के बराईडाढ टोले में जमीनी विवाद को लेकर दो परिवारो के बीच जमकर लाठी और कुल्हाड़ी चली जिसमें रामकिशून (60),राजेश कुमार (28),रामसागर (35), लीलावती देवी (28),सोनी (12) और राम सागर (30) घायल हो गये। 

उन्होने कहा कि घायल लोगो को म्योरपुर सीएचसी लाया गया जहाँ इलाज के दौरान रामकिशून की मृत्यु हो गयी। प्राथमिक इलाज के बाद गंभीर रूप से घायल राजेश व रामसागर को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।

बताया गया कि दो पटीदारो में जमीन के जोत कोड को लेकर पिछले लगभग कई वर्षो से विवाद चल रहा है।

पिछले वर्ष भी इसी जमीन को लेकर मारपीट हुई थी।विवाद में कुल्हाड़ी व् डंडे से हमला करने वालो को पुलिस पकड़कर थाने ले आई है और अग्रिम कार्यवाही में जुटी हुई है। 

Full View

Tags:    

Similar News