रोहिणी में मुठभेड़ के बाद एक बदमाश गिरफ्तार
दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने गुरुवार को रोहिणी में मुठभेड़ के बाद एक अपराधी को गिरफ्तार किया जिसकी पहचान अजय उर्फ बॉबी के रूप में हुई है।;
By : एजेंसी
Update: 2020-08-13 13:08 GMT
नयी दिल्ली । दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने गुरुवार को रोहिणी में मुठभेड़ के बाद एक अपराधी को गिरफ्तार किया जिसकी पहचान अजय उर्फ बॉबी के रूप में हुई है।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि अजय को रोहिणी सेक्टर 22 में मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया गया। वह अपने प्रतिद्वंद्वी संदीप की हत्या करने की योजना बना रहा था। इस दौरान वह घायल हो गया।
उन्होंने बताया कि अजय को घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया। वह हत्या, हत्या की कोशिश, अपहरण इत्यादि समेत 12 से अधिक आपराधिक मामलों में शामिल है।