वैन की बस से टक्कर, एक की माैत
तमिलनाडु मे आज मदुरै- थेनी मुख्य सड़क पर अंदीपटटी में एक यात्री वैन के तमिलनाडु सड़क राज्य परिवहन निगम की बस से टक्कर की घटना में एक 70 वर्षीय महिला की माैत हो गई;
By : देशबन्धु ब्यूरो
Update: 2017-05-04 16:43 GMT
थेनी| तमिलनाडु मे आज मदुरै- थेनी मुख्य सड़क पर अंदीपटटी में एक यात्री वैन के तमिलनाडु सड़क राज्य परिवहन निगम की बस से टक्कर की घटना में एक 70 वर्षीय महिला की माैत हो गई अौर दाे बच्चों समेत 16 यात्री घायल हो गए।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि वैन में सवार ये लाेग विरूधुनगर जिले के कालकुरूचि के रहने वाले थे और मुन्नार में एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने के बाद लौट रहे थे। इसी दौरान इनकी वैन अंदीपटटी में राज्य परिवहन निगम की बस से टकरा गई।
सूत्रों ने बताया कि मृतक की पहचान सुलोचना(73) के रूप में की गई है। सभी घायलों को थेनी और मदुरै के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।