युवक को जीप से बांधने वाले सैन्य अधिकारी को क्लीन चिट
एक सैन्य अदालत ने जम्मू एवं कश्मीर के बडगाम में नौ अप्रैल को सैन्य बलों पर होने वाली पत्थरबाजी से बचने के लिए एक युवक को जीप से बांधने वाले सैन्य अधिकारी को क्लीन चिट दे दी है;
By : देशबन्धु ब्यूरो
Update: 2017-05-15 13:16 GMT
श्रीनगर। एक सैन्य अदालत ने जम्मू एवं कश्मीर के बडगाम में नौ अप्रैल को सैन्य बलों पर होने वाली पत्थरबाजी से बचने के लिए एक युवक को जीप से बांधने वाले सैन्य अधिकारी को क्लीन चिट दे दी है।
पुलिस ने पत्थरबाजी से बचने के लिए सेना के एक मेजर द्वारा एक युवक को जीप के बोनट से बांधने की घटना की प्राथमिकी दर्ज की थी। इसके बाद सेना ने आर्मी कोर्ट ऑफ इंक्वोयरी (सीओआई) द्वारा मामले की जांच कराए जाने का आदेश दिया था। उल्लेखनीय है कि पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला सहित कई नेताओं ने इस घटना की निंदा की थी।