चीन की एक कंपनी भारतीय श्रमिकों को कर रही है बेदखल - गुप्ता
मध्यप्रदेश कांग्रेस के मीडिया विभाग के उपाध्यक्ष भूपेंद्र गुप्ता ने आज आरोप लगाते हुए कहा कि राज्य के बालाघाट जिले में कार्य कर रही चीन की एक कंपनी भारतीय श्रमिकों को बेदखल कर रही
By : एजेंसी
Update: 2020-06-21 19:09 GMT
भोपाल । मध्यप्रदेश कांग्रेस के मीडिया विभाग के उपाध्यक्ष भूपेंद्र गुप्ता ने आज आरोप लगाते हुए कहा कि राज्य के बालाघाट जिले में कार्य कर रही चीन की एक कंपनी भारतीय श्रमिकों को बेदखल कर रही है।
गुप्ता ने यहां एक बयान में कहा कि चीन की एक कंपनी बालाघाट जिले में कार्य कर रही है। कंपनी ने 50 से अधिक श्रमिकों को काम से हटा दिया है। उन्होंने इस कृत्य की निंदा करते हुए कहा कि इस संबंध में राज्य सरकार को स्थिति स्पष्ट करते हुए ऐसी कंपनी के खिलाफ कार्रवाई करना चाहिए, जो भारतीयों के स्वाभिमान के साथ खिलवाड़ करे।