मथुरा में चाची पर नवजात को जहर देकर हत्या करने का मामला दर्ज
उत्तर प्रदेश में मथुरा के सुरीर क्षेत्र में चाची पर ही तीन महीने के नवजात की जहर देकर हत्या का आरोप लगा है;
By : देशबन्धु ब्यूरो
Update: 2017-04-17 15:34 GMT
मथुरा| उत्तर प्रदेश में मथुरा के सुरीर क्षेत्र में चाची पर ही तीन महीने के नवजात की जहर देकर हत्या का आरोप लगा है।
पुलिस सूत्रों ने आज यहां बताया कि भदनवारा गांव निवासी दीपक ने छोटे भाई की पत्नी पूनम पर उसके तीन महीने के बच्चे को कल जहर देकर हत्या करने का मामला दर्ज कराया है। रिपोर्ट में उसने उस पर शक जाहिर करते हुए कहा कि घर में उससे कहा सुनी हो गई थी इसलिए उसने ऐसा कृत्य किया है।
रिपोर्ट के अनुसार पत्नी की चीख सुनकर जब वह कमरे में गया तो उसने बच्चे के मुंह से झाग निकलता पाया। वह उसे एक निजी चिकित्सक के पास ले गया जिसने बालक को मृत घोषित कर दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।