गुरुग्राम में एक व्यवसायी ने नौवीं मंजिल से कूदकर खुदकुशी की

हरियाणा के गुरुग्राम में आज एक व्यवसायी ने एक अपार्टमेंट की नौवीं मंजिल पर स्थित अपने फ्लैट से कूदकर खुदकुशी कर ली;

Update: 2018-12-03 13:01 GMT

गुरुग्राम । हरियाणा के गुरुग्राम में आज एक व्यवसायी ने एक अपार्टमेंट की नौवीं मंजिल पर स्थित अपने फ्लैट से कूदकर खुदकुशी कर ली। पुलिस ने यह जानकारी दी। 

घटनास्थल से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। 

मृतक की पहचान नरेश हसीजा के रूप में हुई है, जो यहां पार्क व्यू अपार्टमेंट में अपने परिवार के साथ उसी फ्लैट में रहते थे। उन्होंने कथित रूप से तड़के तीन बजे के आसपास फ्लैट से छलांग लगाई। 

सेक्टर-50 पुलिस थाने में मामला दर्ज कर लिया गया है। 

पुलिस अधिकारी बलजीत ने आईएएनएस को बताया, "हसीजा ने रविवार देर रात तक पत्नी और बच्चों के साथ एक फिल्म देखी। उनका बड़ा बेटा रात दो बजे तक पढ़ाई करता रहा। इतना बड़ा कदम उठाए जाने के पीछे का कारण फिलहाल पता नहीं चल पाया है।"

परिवार सोनीपत का रहने वाला है। 

Tags:    

Similar News