हरिनगर : भाजपा के तजिंदर और आप की राजकुमारी में कांटे की टक्कर
दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए मंगलवार को जारी मतगणना में हरिनगर विधानसभा सीट पर भाजपा और आप के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल रही है।;
By : एजेंसी
Update: 2020-02-11 11:09 GMT
नई दिल्ली | दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए मंगलवार को जारी मतगणना में हरिनगर विधानसभा सीट पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और आम आदमी पार्टी (आप) के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल रही है।
भाजपा प्रत्याशी तजिंदर पाल सिंह बग्गा और आप प्रत्याशी राजकुमारी ढिल्लो एक-दूसरे को आगे-पीछे करते दिख रहे हैं। शुरुआत में जहां भाजपा प्रत्याशी बग्गा ने बढ़त बनाई थी, वहीं उसके बाद आप प्रत्याशी राजकुमारी ढिल्लो 2,669 वोट पाकर आगे हो गईं। भाजपा के बग्गा को 2,613 वोट मिले हैं। वहीं कांग्रेस प्रत्याशी सुरेंद्र सोढी को सिर्फ 333 वोट मिले हैं। इस सीट पर अभी 5697 वोटों की गणना हुई है।