वाराणसी में 9814 लीटर ‘जहरीला’ दूध बरामद

वाराणसी के खाद्य सुरक्षा विभाग ने डिटर्जेंट पाउडर से तैयार 9814 लीटर ‘जहरीला’ दूध बरामद कर बड़े पैमाने पर पैकेट बंद मिलावटी दूध के कारोबार का पदार्फाश किया;

Update: 2019-05-21 19:39 GMT

वाराणसी। उत्तर प्रदेश में वाराणसी के खाद्य सुरक्षा विभाग ने डिटर्जेंट पाउडर से तैयार 9814 लीटर ‘जहरीला’ दूध बरामद कर बड़े पैमाने पर पैकेट बंद मिलावटी दूध के कारोबार का पदार्फाश किया है।

जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी संजय प्रताप सिंह ने ‘यूनीवार्ता’ को बताया कि रोहनियां क्षेत्र के जगतपुर गांव में ‘प्योर डेरी सल्यूशन’ नामक निजी कंपनी द्वारा संचालित डेरी में मिलावटी दूध तैयार करने की सूचना मिली थी।

इस आधार पर सोमवार रात छापामार कर संदिग्ध दूध के नमूने जब्त किये गए थे। नमूनों की जांच में खतरनाक रसायन डिटर्जेंट पाये जाने के बाद सभी दूध के पैकटों को मंगलवार को नष्ट कर दिया गया हैं। नष्ट किये गए दूध की कीमत करीब चार लाख रुपये आंकी गई है।

उन्होंने बताया ये पैकेट बंद दूध वाराणसी एवं आसपास के इलाकों में आपूर्ति के लिए रखे गए थे जिन्हें समय रहते जब्त कर नष्ट कर दिया गया।

सिंह ने बताया कि डेरी के कर्मचारियों से पूछताछ में पता चला कि डिटर्जेंट मिला दूध भिंड मुरैना से टैंकर द्वारा वाराणसी में लाये गए थे।

उन्होंने बताया कि मंगलवार को डेरी से 280 किलोग्राम दूध के क्रीम एवं घी 191 किलोग्राम घी जब्त किया गया हैं। इनके नमूने लेकर जांच के लिए भेज दिये गए हैं।

Full View

Tags:    

Similar News