पश्चिम रेलवे को 952 करोड़ रुपये की आय
पश्चिम रेलवे ने चालू वित्त वर्ष में 26 मई तक कंटेनर और गैर-कंटेनर लोडिंग से लगभग 952 करोड़ रुपये की आय अर्जित की;
By : एजेंसी
Update: 2020-05-28 14:30 GMT
अहमदाबाद । पश्चिम रेलवे ने चालू वित्त वर्ष में 26 मई तक कंटेनर और गैर-कंटेनर लोडिंग से लगभग 952 करोड़ रुपये की आय अर्जित की है।
मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी रविन्द्र भाकर ने गुरुवार को यहां बताया कि वित्त वर्ष 2020-21 में 26 मई तक प. रेलवे द्वारा कंटेनर और गैर-कंटेनर लोडिंग के अंतर्गत 4230 रेकों का संचालन किया गया जिनसे लगभग 952 करोड़ रुपये की आय अर्जित हुई है।