तुर्की में कोरोना के 931 नये मामले, संक्रमितों की संख्या 220577 हुई

तुर्की में सोमवार को वैश्विक महामारी कोरोना वायरस (कोविड-19) के 931 नये मामले दर्ज किये गये और इसके साथ ही इससे संक्रमित होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 220572 हो गयी;

Update: 2020-07-21 03:07 GMT

अंकारा। तुर्की में सोमवार को वैश्विक महामारी कोरोना वायरस (कोविड-19) के 931 नये मामले दर्ज किये गये और इसके साथ ही इससे संक्रमित होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 220572 हो गयी।

तुर्की के स्वास्थ्य मंत्री फहरेटिन कोका ने ट्वीट कर बताया कि देश में पिछले 24 घंटों के दौरान इस महामारी से 17 मरीजों की मृत्यु हुई है और इसके साथ ही देश में इस जानलेवा विषाणु के कारण 5508 लोगों की मौत हो चुकी है। उन्होंने कहा कि देश में पिछले 24 घंटों के दौरान 43404 मरीजों की कोरोना की जांच हो चुकी है।

उन्होंने कहा कि देश में अब तक 4316781 लोगों की कोविड-19 की जांच हो चुकी है। वहीं देश में पिछले 24 घंटों में 992 लोग इस संक्रमण से ठीक हुए हैं। उन्होंने बताया कि देश में अब तक 203002 लोग इस महामारी से निजात पा चुके हैं। देश में इस समय 1243 मरीजों का गहन चिकित्सा कक्ष में उपचार चल रहा है

Full View

Tags:    

Similar News