90वें एकेडमी अवॉर्ड्स : 'डनकर्क' ने बेस्ट साउंड मिक्सिंग ,साउंड एडिटिंग का ऑस्कर जीता

जाने-माने फिल्मकार क्रिस्टोफर नोलन की फिल्म 'डनकर्क' ने यहां आयोजित 90वें एकेडमी अवॉर्ड्स में बेस्ट साउंड मिक्सिंग और साउंड एडिटिंग श्रेणियों में अवॉर्ड जीते हैं;

Update: 2018-03-05 10:39 GMT

लॉस एंजेलिस। जाने-माने फिल्मकार क्रिस्टोफर नोलन की फिल्म 'डनकर्क' ने यहां आयोजित 90वें एकेडमी अवॉर्ड्स में बेस्ट साउंड मिक्सिंग और साउंड एडिटिंग श्रेणियों में अवॉर्ड जीते हैं। ग्रेग लैंडेकर, गैरी ए. रिजो और मार्क विनगार्टन ने रविवार रात बेस्ट साउंड मिक्सिंग का पुरस्कार ग्रहण किया जबकि एलेक्स गिबसन और रिचर्ड किंग ने बेस्ट साउंड एडिटिंग का ऑस्कर जीता। 

उन्होंने पुरस्कार ग्रहण करते हुए कहा, "इतने बड़े सम्मान से नवाजने के लिए धन्यवाद। मैं पूरी टीम का धन्यवाद करना चाहता हूं। मैं आपको प्यार करता हूं।" 

जिमी किमेल की मेजबानी में यह पुरस्कार समारोह यहां डॉल्बी थिएटर में आयोजित हो रहा है। 

'इकारस' ने सर्वश्रेष्ठ डॉक्यूमेंट्री (फीचर) का पुरस्कार अपने नाम किया। 

फिल्म 'इकारस' रूसी खेलों में डोपिंग के बारे में है। 
 

Tags:    

Similar News