रकम दुगुना करने के नाम पर 90 हजार की ठगी

 रकम दोगुना करने के नाम पर 90 हजार की ठगी करने का मामला सामने आया है;

Update: 2018-05-09 12:17 GMT

सारंगढ़।  रकम दोगुना करने के नाम पर 90 हजार की ठगी करने का मामला सामने आया है।  शिकायत के बाद कोसीर पुलिस ने सांई प्रसाद के एजेंट के खिलाफ  420 का अपराध कायम कर के  रिमांड पर 15 दिनों के लिए जेल भेजा गया। 

इस संबंध में मिली जानकारी के मुताबिक आवेदिका मालती  के पिता द्वारा स्वर्गीय राम प्रसाद आदित्य रकम दोगुनी के लिए साईं प्रसाद के एजेंट के पास  दुगनी करने के लिए  झांसा देकर सही प्रसाद से  जमा करवाया गया था।

इस बीच राम प्रसाद का निधन हो जाने के चलते हैं उनका नाम ही नॉमिनी मालती आदित्य थी आरोपी पुनीलाल ग्राम जशपुर का निवासी है।

पूर्व में सारंगढ़ के सांई प्रसाद कम्पनी में एजेन्ट का काम करता था। लोगों को सांई प्रसाद कम्पनी मे रुपए जमा करने को कहता था और दुगुनी रकम दिलाने का प्रलोभन देता था। आवेदिका के पिता रामप्रसाद आदित्य अनावेदक के बातों मे आकर आवेदिका के पिता द्वारा प्रथम किस्त में 45000 रुपए एवं दूसरा किस्त मे 45000 रुपए जमा किया।

इस तरह कुल 90000 रुपए जमा किया गया। जिसमें रुपए का नामनी में आवेदिका का नाम पिता द्वारा लिखाया गया है। इसी दौरान 27 जुलाई 2011 को आवेदिका के पिता रामप्रसाद आदित्य की मौत हो गई। उसकी मौत होने के बाद आवेदिका द्वारा पुनीलाल से जमा किया रकम को मांगने पर उसके द्वारा रुपए को वापस करने का आश्वासन देता रहता था। 

इसी बीच सन् 2015 मे सांई प्रसाद कम्पनी अपना सारंगढ़ स्थित कम्पनी बंद कर फरार हो गया। पुनीलाल के द्वारा मालती बाई के पिता से कुल 90000 रुपए रकम दुगुना करने के नाम पर लिया था। पिता की मौत के बाद उक्त रकम का अधिकार आवेदिका की हैए लेकिन पुनीलाल आदित्य द्वारा रकम को वापस न कर ठगी करते हुए धोखाधड़ी कर हड़प लिया।

मामले की शिकायत के बाद जांच पर पुनीलाल के खिलाफ धारा 420 के तहत अपराध घटित करना पाए जाने पर जुर्म दर्ज किया गया। 15 दिनों के लिए रिमांड पर जेल भेजा गया।

Tags:    

Similar News