कैटालोनिया की आजादी के पक्ष में 90 प्रतिशत लोग
स्पेन में पिछले सप्ताह हुए विवादास्पद जनमत संग्रह के परिणाम पर प्रतिबंध लगा दिया गया है लेकिन 90.17 प्रतिशत लोगों ने कैटालोनिया की आजादी के पक्ष में वोट दिया है;
बार्सिलोना। स्पेन में पिछले सप्ताह हुए विवादास्पद जनमत संग्रह के परिणाम पर प्रतिबंध लगा दिया गया है लेकिन 90.17 प्रतिशत लोगों ने कैटालोनिया की आजादी के पक्ष में वोट दिया है।
स्पेन से अलग होने के लिए कैटालोनिया में करवाए गए जनमत संग्रह की रिपोर्ट के मुताबिक, इसमें करीब 23 लाख (40 फ़ीसदी मतदाता) लोगों ने भाग लिया और 90 फ़ीसदी लोगों ने आज़ादी के पक्ष में वोट डाला। वहीं 7.83 प्रतिशत लोगों ने कैटालोनिया का स्पेन में बने के पक्ष में वोट किया। इससे पहेल स्पेनिश सरकार और अदालतों ने जनमत संग्रह को अवैध घोषित कर दिया।
स्पेन के शेष हिस्से का समर्थन करने वाले लाेगों ने इस मतपत्र का बहिष्कार किया और कई मतदान केंद्र बंद बंद कर दिये गये। इस जनमत संग्रह में लोगों को हिस्सा लेने से रोकने के लिए पुलिस ने बल प्रयोग किया जिसमें कई लोग घायल हो गए थे।