बलरामपुर में 90 बोतल नेपाली शराब बरामद, 1 तस्कर गिरफ्तार
उत्तर प्रदेश में बलरामपुर जिले के पचपेडवा क्षेत्र से बुधवार को पुलिस ने एक तस्कर को गिरफ्तार कर उसके पास से 90 बोतल नेपाली शराब बरामद की;
By : एजेंसी
Update: 2019-08-01 01:21 GMT
बलरामपुर। उत्तर प्रदेश में बलरामपुर जिले के पचपेडवा क्षेत्र से बुधवार को पुलिस ने एक तस्कर को गिरफ्तार कर उसके पास से 90 बोतल नेपाली शराब बरामद की।
पुलिस सूत्रो ने यहाँ यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि विजुआखुर्द गाँव निवासी साबिर खान को नेपाली शराब की तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया गया । उसके पास से पुलिस ने बोरे मे भर कर लाई गई 90 बोलत नेपाली शराब बरामद की।
उन्होंने बताया कि गिरफ्तार तस्कर के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।