देह व्यापार के आरोप में 9 युवक और युवतियां गिरफ्तार
मध्यप्रदेश की उज्जैन पुलिस ने देह व्यापार के रैकेट में लिप्त एक निजी होटल के मैनेजर सहित नौ युवक और युवतियों को गिरफ्तार किया है;
By : एजेंसी
Update: 2017-09-01 12:53 GMT
उज्जैन। मध्यप्रदेश की उज्जैन पुलिस ने देह व्यापार के रैकेट में लिप्त एक निजी होटल के मैनेजर सहित नौ युवक और युवतियों को गिरफ्तार किया है। महिला थाना पुलिस सूत्रों ने बताया कि उज्जैन-इन्दौर फोरलेन स्थित एक निजी होटल में कल देह व्यापार के रैकेट का खुलासा करते हुए नौ लोगों को गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार लोगों में तीन युवतियां भी शामिल हैं।पुलिस ने इस मामले ने होटल मैनेजर को भी गिरफ्तार किया है। पुलिस सूत्रों ने बताया कि मालिक पर भी प्रकरण दर्ज कर होटल का लायसेंस निरस्त करने की कार्रवाई की जाएगी।