राजस्थान में बस पलटने से 9 लोगों की मौत
राजस्थान में उदयपुर के पास शनिवार सुबह एक बस पलट गई, जिससे नौ लोगों की मौत हो गई, जबकि 22 अन्य घायल हो गए। मरने वालों में छह महिलाएं हैं;
By : एजेंसी
Update: 2017-07-22 12:03 GMT
जयपुर। राजस्थान में उदयपुर के पास शनिवार सुबह एक बस पलट गई, जिससे नौ लोगों की मौत हो गई, जबकि 22 अन्य घायल हो गए। मरने वालों में छह महिलाएं हैं। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने फोन पर आईएएनएस को बताया कि घटना सुबह करीब नौ बजे हुई, जब अहमदाबाद से हरिद्वार जा रही बस अहमदाबाद-उदयपुर मार्ग पर पलट गई।
अधिकारी ने बताया कि पांच लोगों की मौत घटनास्थल पर ही हो गई, जबकि चार अन्य ने अस्पताल में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया।उन्होंने बताया कि घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इनमें से कुछ की हालत गंभीर है।